पनीर रेसिपी
पनीर लबाबदार रेसिपी (Paneer Lababdar Recipe)

बनाने का समय: 15 min
पकाने में: 20 min
तैयार: 35 min
लोगो के लिए: 2
पनीर लबाबदार पनीर रेसिपीस की शृंखला में बहुत ही पसंद की जाने वाली एक क्रीम रिच डिश है, आइये जानते है इसको बनाने की विधि:-
सामग्री
250 ग्राम पनीर
3 मध्यम साइज के टमाटर
1 हरी इलायची
2-3 हरी मिर्च
1 मध्यम साइज प्याज़
1 छोटे साइज का अदरक
5 लहसुन की कलियाँ (बारीक काट लें)
10 काजू
आधा टुकड़ा तेजपत्ता
1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच गरम मसाला
2 चम्मच धनिया
1-2 चम्मच कसूरी मेथी
3 बड़ा चम्मच तेल या मक्खन
एक बड़ा चम्मच ताज़ा क्रीम
3/4 कप पानी
नमक, स्वादानुसार
हरा धनिया गार्निश के लिए
विधि
- सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकडो में काट लीजिये।
- अब मिक्सी में दालचीनी, काजू और हरी इलायची को थोड़ा सा पानी डालकर उन्हे पीस लीजिये।
- एक कडाही में कम आंच पर तेल गर्म करें और इसमें प्याज़, तेजपत्ता हल्के भूरे होने तक भून लें।
- अब इसमें कटे टमाटर, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डाल कर करीब एक मिनट तक भूनें।
- अब इसमे काजू पेस्ट, धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला, हल्दी और नमक डालकर कम आंच पर पकाएं।
- अब थोड़ा सा पानी और डालकर एक उबाल आने दें, उबाल आने के बाद इसे तब तक पकाएं जब तक आपकी ग्रेवी तैयार न हो जाए इसमे 5 मिनट तक का वक़्त लग सकता है।
- इसमे पनीर, कसूरी मेथी, मक्खन और क्रीम डाल कर 2-3 मिनट पकाएं।
- अब आपका पनीर लबाबदार सर्व करने को तैयार है, इसे अदरक और हरे धनिये से गार्निश करें।